अफगानिस्तान में सेना मुख्यालय पर विद्रोहियों का हमला

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेना के इलाकों में कुछ विद्रोहियों ने हमला बोल दिया। विद्रोहियों ने नाटो सेना के मुख्यालय पर सोमवार सुबह अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। काबुल पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने आत्मघाती जैकेट पहन रखे हैं और उन लोगों ने एयरपोर्ट के पास एक बिल्डिंग में कब्जा कर रखा है, जहां से वे गोलीबारी कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट को बंद करवा दिया गया है और सेना और हमलावरों के बीच संघर्ष जारी है। हालांकि इस हमले में अब तक किसी तरह की जानमाल की हानि की खबर नहीं है। 

No comments:

Post a Comment