क्या नारायण मूर्ति इंफोसिस को संकट से निकाल पाएंगे?

नई दिल्ली।। इंफोसिस के को-फाउंडर एन. आर. नारायण मूर्ति को रिटायर होने के 2 साल बाद फिर से कमान संभालने लौटना पड़ा। मूर्ति 30 साल के अपने बेटे रोहन मूर्ति के साथ एक्जेक्युटिव रोल में इंफोसिस लौटे हैं। नारायण मूर्ति के लौटने से ऑब्जर्वर्स हैरान हैं। मूर्ति का लौटना भले इंफोसिस के लिए सुखद है लेकिन बहुत लोग इस फैसले से हैरान हैं। 66 साल की उम्र में फिर से इंफोसिस का एक्जेक्युटिव चेयरमैन बनने के बाद नारायणमूर्ति ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि हम अपने मिशन में कामयाब होंगे और अपनी तरफ से कंपनी के मिशन में कुछ जोड़ने में सफलता मिलेगी।' फिलहाल इंफोसिस बुरे दौर से गुजर रही है।

No comments:

Post a Comment