सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर से एक सुनहरी प्रेमकहानी दस्तक देने जा रही है जिसका नाम है..'रांझणा'। अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर और रजनीकांत के दामाद धनुष के अभिनय से सजी इस प्रेमकहानी में कुछ बनारस का देसी अंदाज है तो वहीं कुछ दिल्ली की मस्ती भी हैं। एक तरफ स्कूल ड्रेस और दो चुटिया बांधे सोनम कपूर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है तो वहीं जींस पहनकर बाइक पर बैठकर दिल्ली की सड़कों पर उनका घूमना भी लोगों को भा रहा है। कहा जा रहा कि यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट होकर लवस्टोरी की हैट्रिक पूरी करने वाली है। फिल्मी पंडितों ने तो घोषणा कर दी है कि 'रांझणा' एक बड़ी हिट होगी |
.jpg)
No comments:
Post a Comment