वॉशिंगटन। अमेरिका ने तालिबान के साथ सीधी बातचीत करने का फैसला किया है। व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घोषणा कर इसकी जानकारी दी। दोनों के बीच पहली शांति वार्ता कतर की राजधानी दोहा में होगी जहां तालिबान ने अपना पहला विदेशी कार्यालय खोला है। बीबीसी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका और तालिबान के प्रतिनिधि अगले हफ्ते दोहा में बैठक कर सकते हैं। इससे कुछ दिन बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के हाई पीस काउंसिल और तालिबान के बीच बैठक होगी।यह घोषणा नाटो सेना द्वारा अफगानिस्तान में सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकारी सुरक्षाबलों को सौंपे जाने के वक्त हुई है। करजई ने कहा कि उनकी सरकार भी तालिबान से बातचीत के लिए कतर में प्रतिनिधि भेज रही है। पहले हफ्ते दोनों के बीच बातचीत एक दूसरे के एजेंडे को समझने और कैदियों की अदला-बदली पर आधारित होगी। तालिबान ने इससे पहले करजई की सरकार को अमेरिका की कठपुतली करार देते हुए उनसे मिलने से इंकार कर दिया था।
No comments:
Post a Comment