फेसबुक, ट्विटर को टक्कर देने को तैयार 'वर्ल्डफ्लोट'

हर महीने लगभग 30 लाख नए यूजर्स को जोड़ने वाली भारतीय नेटवर्किंग साइट 'वर्ल्डफ्लोट' के जल्द ही दुनिया की शीर्ष नेटवर्किंग साइटों फेसबुक और ट्विटर से आगे निकल जाने की उम्मीद है। एक साल के भीतर वर्ल्डफ्लोट के यूजर्स की संख्या एक करोड़ हो गई है। इस साल के अंत यानी दिसंबर तक यह संख्या तीन करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है। वर्ल्डफ्लोट की स्थापना छह जून 2012 को हुई थी और इस साल छह जून तक, यानी एक वर्ष के भीतर इसके यूजर्स की संख्या एक करोड़ पहुंच गई है। फिलहाल वर्ल्डफ्लोट के 80 फीसदी यूजर्स भारत से हैं, बाकी 20 फीसदी यूजर्स अन्य देशों से हैं। 

No comments:

Post a Comment