नई दिल्ली।। अब रेल टिकट कैंसल कराना जेब पर भारी पड़ेगा। रेलवे ने किराया रिफंड किए जाने के अपने
नियमों में 15 साल बाद बदलाव करते हुए मुसाफिरों पर और बोझ डाल दिया है। अब अनरिजर्व टिकट हो या रिजर्व, कैंसल कराने की नौबत आने पर जल्द-से-जल्द ऐसा करने में ही समझदारी होगी। रिजर्व टिकट के मामले में यात्रियों को अब अधिकतम धन वापसी के लिए टिकट ट्रेन रवानगी से कम-से-कम 48 घंटे पहले रद्द कराना होगा। अब तक 24 घंटे पहले तक टिकट कैंसल कराने पर पूरे पैसे (कैंसलेशन चार्ज छोड़कर) वापस मिल जाते थे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment