पाक राजनयिक हमला :- भारतीय उप-उच्चायुक्त तलब

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी राजनयिक के साथ बदसलूकी और हमले मामले में पाकिस्तान ने मंगलवार को भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उप-उच्चायुक्त गोपाल बागले को बुलाकर दिल्ली की सड़क पर पाकिस्तानी राजनयिक के साथ हुई गाली-गलौज तथा मारपीट पर सख्त ऐतराज जताया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों का नाम रोशनी देवी और रोहित है। जानकारी के मुताबिक घटना उस वक्त घटी जब राजनयिक की एसयूवी गलत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों से उनकी कहासुनी हो गई।

No comments:

Post a Comment