किरदारों में विविधता ही मेरी उपलब्धि: सोनम

सोनम कपूर ने यदि 'आएशा' में एक फैशन परस्त लड़की की भूमिका निभाई है तो वहीं 'दिल्ली-6' व 'मौसम' जैसी फिल्मों में साधारण लड़की के किरदार भी किए हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'रांझणा' है और वह कहती हैं कि फिल्मोद्योग में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि एक ही तरह की भूमिकाओं में न बंधना है. सोनम ने कहा, 'मैं खुद के जीवन की सफलता के अनुपात से तुलना नहीं करती. मैं एक ही तरह की भूमिकाओं में नहीं बंधी और यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है. मैं विविध तरह की भूमिकाएं निभाने के काबिल बनना चाहती हूं. मैंने पूरी सतर्कता के साथ यह तय किया है कि मैं एक ही तरह के किरदारों में नहीं बंधूंगी' |.

No comments:

Post a Comment