महीने में काबुल करे सुरक्षा समझौता: करजई

काबुल: अमेरिका अफगानिस्तान के साथ अगले तीन माह में प्रस्तावित सुरक्षा समझौता करना चाहता है जबकि काबुल ने वाशिंगटन के साथ समझौते पर वार्ता निलंबित कर रखा है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने शनिवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दिए गए राष्ट्रपति करजई के हवाले से कहा, "राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हाल ही में तीन महीने के भीतर अगले अक्टूबर तक सुरक्षा समझौता करने पर जोर दिया है." अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि सुरक्षा समझौते पर दस्तखत करने के लिए वार्ता अभी तक निलंबित है |

No comments:

Post a Comment