मारुति के प्लांटों में आठ दिनों तक उत्पादन बंद

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के गुड़गांव और मानेसर प्लांट में आठ दिनों तक काम बंद रखेगी। कंपनी ने मांग में कमी को ध्यान में रखकर यह फैसला किया है। इससे स्टॉक क्लियरेंस में मदद मिलेगी। कंपनी प्रवक्ता ने कहा कि उत्पादन को मांग के मुताबिक, संतुलित करने के लिए दोनों प्लांट में उत्पादन बंद रखा गया है। निर्धारित अवकाश के कारण प्लांट आठ जून को भी बंद रहेंगे। मई में मारुति की बिक्री 14.4 फीसद घटकर 84,677 कार रह गई। गुड़गांव और मानेसर प्लांट में रोजाना 5,000 कारों का उत्पादन होता है। कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता सालाना करीब 15 लाख कारों की है। 

No comments:

Post a Comment