पुलिस हिरासत में मौत, आठ पुलिसकर्मी निलंबित

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में ऑटो चोरी के संदेह में पुलिस हिरासत में रखे गए एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नितिन तिवारी ने शनिवार को बताया कि मोहम्मद शकील की शुक्रवार रात हिरासत में मौत हो जाने के बाद आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। शकील के पिता का आरोप है कि कविनगर थाने में पुलिस की प्रताड़ना के कारण उनके बेटे की मौत हुई है। 

No comments:

Post a Comment