जिया खान सुसाइड केस में बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली गिरफ्तार

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान के खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया है। सूरज पंचोली की गिरफ्तारी अभिनेत्री जिया खान की 6 पेज की चिट्ठी के आधार पर की गई है। इस चिट्ठी में जिया ने सूरज के साथ अपने बिखरते रिश्तों की दास्तान दर्ज की है। गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री ने कुछ दिन पूर्व अपने घर पर पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी। इससे पहले मुंबई पुलिस ने सूरज को जिया खान खुदकुशी मामले में आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया है |

No comments:

Post a Comment