मेरठ: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' शुक्रवार को रिलीज हुई और टिकट खिड़की पर हिट रही। महानगर के सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रिन सिनेमाघरों में सभी शो फुल रहे। यहां इस फिल्म के बड़े कद्रदान मिले। खासकर युवाओं को यह फिल्म काफी पसंद आयी और उन्होंने पूरी फिल्म को इनज्वॉय किया। आकर्षक रणबीर की जहां युवतियां तारीफ करते नहीं थक रहीं थी, वहीं दिलकश दीपिका को लेकर युवाओं की राय बोल्ड रही। वर्ष 2008 में 'बचना ए हसीनों' के बाद से यह जोड़ी फिल्मी पर्दे के साथ ही निजी जिंदगी में भी अलग हो गई थी,|जवां दिलों को भा गई दीपिका-रणबीर की दीवानगी
मेरठ: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' शुक्रवार को रिलीज हुई और टिकट खिड़की पर हिट रही। महानगर के सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रिन सिनेमाघरों में सभी शो फुल रहे। यहां इस फिल्म के बड़े कद्रदान मिले। खासकर युवाओं को यह फिल्म काफी पसंद आयी और उन्होंने पूरी फिल्म को इनज्वॉय किया। आकर्षक रणबीर की जहां युवतियां तारीफ करते नहीं थक रहीं थी, वहीं दिलकश दीपिका को लेकर युवाओं की राय बोल्ड रही। वर्ष 2008 में 'बचना ए हसीनों' के बाद से यह जोड़ी फिल्मी पर्दे के साथ ही निजी जिंदगी में भी अलग हो गई थी,|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment