येरुशलम।। इस्राइल की चार महिला सैनिकों को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर हथियारों के साथ सेमी न्यूड फोटो पोस्ट करने की शरारत भारी पड़ गई है। उन्हें अब अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। इस्राइली सेना ने कहा, 'चार महिलाओं के ग्रुप को इस 'अशोभनीय व्यवहार' के लिए सजा दी गई है। हालांकि कार्रवाई तस्वीरों के लोकल न्यूज साइट्स पर आ जाने के बाद की गई।' (महिला सैनिकों की ये 'शरारती' तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें) एक इस्राइली न्यूज साइट के मुताबिक, 'महिला सैनिक अपनी बैक साइड और अंडरवेयर दिखाने के लिए ड्रेस उतार रही हैं।
No comments:
Post a Comment