अधिकारियों के हेल्पलाइन नंबर ही हेल्पलेस

देहरादून । प्राकृतिक आपदा में प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से गठित हेल्पलाइन में अधिकारियों के नंबर नहीं उठते। हेल्पलाइन वन-वे सर्विस बनी हुई है यानि इस पर आने वाली सूचनाओं को संबंधित क्षेत्रों तक भेजा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इनके मिलने पर फोन करने वाले को सूचित किया जा रहा है। जिलों की तो पता नहीं, लेकिन सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र में कम से कम ऐसा नहीं हो रहा है। हालांकि पुलिस मुख्यालय में अब तक आई फोन कॉल्स पर तकरीबन 80 लोगों को उनके संबंधियों के संबंध में जानकारी दी जा चुकी है। 

No comments:

Post a Comment