चीन अमेरि‍का में तनातनी, ईरान पर भी लगाया प्रति‍बंध

सिंगापुर. अमेरिका के रक्षा मंत्री चक हेगल ने यहां सिंगापुर सुरक्षा फोरम में चीनी सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बीजिंग पर वाशिंगटन के खिलाफ साइबर जासूसी करने का आरोप लगाया। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग की अगले सप्ताह होने वाली बैठक से पहले चीन पर इलेक्ट्रानिक जासूसी को लेकर दबाव बनाते हुए हेगल ने चीन सरकार और सेना पर संवेदनशील अमेरिकी सूचना प्रणाली में बार बार सेंधमारी करने का आरोप लगाया। 

No comments:

Post a Comment