सीमा विवाद पर नए रास्ते तलाशने को तैयार चीन

बीजिंग। चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत से सीमा विवाद सुलझाने के लिए नए रास्ते तलाशने को तैयार है। लद्दाख क्षेत्र में हाल की घुसपैठ के बाद दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों ने प्रस्तावित सीमा सुरक्षा सहयोग करार (बीडीसीए) पर बातचीत की। इससे पहले चीन के प्रधानमंत्री ली कछयांग ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं इस वार्ता के विशेष प्रतिनिधि शिवशंकर मेनन का स्वागत किया। उन्होंने ने बाढ़ के कारण उत्तराखंड में हुई तबाही और नुकसान पर संवेदना जताई और उस हादसे से उबरने के लिए भारत को सहायता का प्रस्ताव दिया। 

No comments:

Post a Comment