शादी से इनकार किया तो प्रोड्यूसर ने फिंकवाया तेजाब

पेशावर। पाकिस्तान में 18 वर्षीय एक एक्ट्रेस को एक प्रोड्यूसर ने कथित तौर पर तेजाब फिंकवा दिया। इस एक्ट्रेस के भाई का आरोप है कि पीडि़त ने प्रोड्यूसर के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। फिल्मों, टीवी और थिएटर में एक्टिंग करने वाली किशोर अभिनेत्री बुशरा पर एक व्यक्ति ने शनिवार सुबह तेजाब फेंक दिया। उस समय वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा शहर स्थित अपने घर में सो रही थी। बुशरा के परिवार ने बताया कि एक व्यक्ति उनके घर की दीवार पर चढ़ा और बुशरा पर तेजाब फेंककर भाग गया।

No comments:

Post a Comment