रेप के आरोपी को सरेआम फांसी

कुवैत | दो लोगों को मर्डर और रेप के लिए सरेआम फांसी पर लटका दिया। पिछले तीन महीनों में यह दूसरा मौका है जब सरेआम किसी को सजा-ए मौत दी गई है। कुवैत सरकार ने इस साल 6 सालों से मौत की सजा पर रोक हटा ली थी।अहमद अब्दुलसलाम अल बाली और हज्जाज सादी को देश की मुख्य के जेल के बाहर बने कार पार्किग में लटका दिया गया था। दोनों मुजरिम हत्या और बलात्कार के दोषी थे। 33 वर्षीय सादी को 18 साल के लड़के साथ रेप के लिए और बाली को दो एशियाई मूल के जोड़े को आग लगा कर जिंदा मारने के लिए सजा दी गई।

No comments:

Post a Comment