भुट्टो की हत्या के मामले में मुशर्रफ के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल


इस्लामाबाद, परवेज मुशर्रफ की कानूनी दिक्कतों को बढ़ाते हुए पाकिस्तानी जांचकर्ताओं ने वर्ष 2007 में हुई पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य शासक का नाम हत्या की साजिश के मुख्य आरोपियों की सूची में आज शामिल किया। फेडरल जांच एजेंसी :एफआईए: ने इस संबंध में पूर्व शासक का नाम मुख्य आरोपियों की सूची में शामिल करते हुए 69 वर्षीय मुशर्रफ के खिलाफ रावलपिंडी की आतंकवाद-निरोधी अदालत :एटीसी: में आज आरोपपत्र दाखिल किया । 

No comments:

Post a Comment