पाक संप्रभुता का उल्लंघन हैं ड्रोन हमले: नवाज शरीफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सत्ता संभालने वाले और भावी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाक में हुए ड्रोन हमलों पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसको पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन बताया है। शरीफ का कहना है कि यह हमले अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संयुक्त चार्टर का उल्लंघन है। पीएमएल के प्रमुख ने एक बयान जारी कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। नवाज शरीफ की इस नाराजगी के बाबत इस्लामाबाद स्थित अमरीकी दूतावास में डिप्टी चीफऑफ मिशन रिचर्ड होगलैंड को अवगत करा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment