ओकलाहोमा में तूफान का कहर जारी, 9 लोगों की मौत

ओकलाहोमा। अमेरिका के ओकलाहोमा प्रांत में कल टोरनाडो तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने से पूर्व यहां मची तबाही में मरनेवालों की संख्या बढकर नौ हो गई है। राज्य के मुख्य चिकित्सा निरीक्षक कार्यालय की प्रवक्ता ऐमी इलियोट ने बताया कि तूफान से मरने वालों में दो बच्चे और सात वयस्क शामिल हैं। ओकलाहोमा में तूफान का कहर जारी, 9 लोगों की मौत. इससे पहले इस तूफान से मरने वाले लोगों की संख्या पांच बताई गई थी। अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि टोरनाडो तूफान के इलिनोइस और मिसौरी की ओर बढ़ने से गवर्नर जे निक्सन ने शुक्रवार को राज्य में आपातकाल की घोषणा कर दी थी |

No comments:

Post a Comment