850 करोड़ की लागत वाला भारत का दूसरा सबसे लंबा फ्लाई-ओवर शुरू

   मुंबई |  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने ईस्टर्न फ्री वे का उद्घाटन किया। ईस्टर्न फ्री वे 17 किलोमीटर लंबा भारत का दूसरा सबसे लंबा फ्लाई-ओवर है, जबकि मुंबई का सबसे लंबा. करीब 850 करोड़ रुपये की लागत से बना ये फ्री वे साउथ मुंबई के पी डीमेलो रोड को चेंबूर तक जोड़ता है। फिलहाल 17 किलोमीटर लंबे इस फ्री वे का 14 किलोमीटर ही तैयार है। वडाला से चेंबूर तक का फ्री वे अभी नहीं बना है। ईस्टर्न फ्री वे शुरू से ही विवादस्पद भी रहा है. जहां यह फ्री वे खत्म होता है वहां लोगों को दिक्कत यह है कि अक्सर जाम लगता है। साथ ही फ्री वे पर एक्जिट बहुत कम है। 

No comments:

Post a Comment