वोडाफोन ने 80 फीसदी घटाया 2जी डेटा चार्ज

मुंबई।। वोडाफोन इंडिया ने अपने 2जी नेटवर्क सर्विसेज पर इंटरनेट सर्फिंग रेट में 80 फीसदी की कमी की है, लेकिन कंपनी के मंगलवार के इस फैसले से उसके कन्ज़यूमर्स के खर्च के ट्रेंड में खास बदलाव आने के आसार नहीं हैं। कंपनी फिलहाल, 199 रुपए मासिक पर 2जी का अनलिमिटेड डेटा प्लान दे रही है, जो सर्विस पैक का हिस्सा है। कंपनी ने 'पे ऐज यू गो' चार्ज में जो कमी की है, वह तभी इफेक्टिव होगा, जब सब्सक्राइबर का डेटा पैक खत्म हो जाएगा। कंपनी के एक एंप्लॉयी ने बताया कि इस चार्ज को ज्यादा रखने से दिक्कत हो रही थी। दरअसल, कन्ज़यूमर को डेटा यूज के बाद जो बिल मिलता था, |

No comments:

Post a Comment