बीजिंग: उत्तरपूर्व चीन में एक पोल्ट्री प्रसंस्करण संयंत्र में आज तड़के आग लग गई जिसमें कम से कम 55 लोग मारे गए और पूरा संयंत्र जल गया। दमकलकर्मियों के अनुसार जिलिन प्रांत के देहुई शहर के मिशाजी टाउनशिप में स्थित एक बूचड़खाने में सुबह करीब छह बजकर छह मिनट पर आग लग गयी। बाओयुआनफेंग पोल्ट्री कंपनी इस बूचड़खाने की मालिक है। बचाव मुख्यालय के अधिकारियों ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई। चीनी संवाद समिति शिन्हुआ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि हादसे में जिंदा बचे लोगों के अनुसार दुर्घटना के समय वहां तीन सौ लोग काम कर रहे थे।चीन में आगजनी की बड़ी घटना, 55 की मौत
बीजिंग: उत्तरपूर्व चीन में एक पोल्ट्री प्रसंस्करण संयंत्र में आज तड़के आग लग गई जिसमें कम से कम 55 लोग मारे गए और पूरा संयंत्र जल गया। दमकलकर्मियों के अनुसार जिलिन प्रांत के देहुई शहर के मिशाजी टाउनशिप में स्थित एक बूचड़खाने में सुबह करीब छह बजकर छह मिनट पर आग लग गयी। बाओयुआनफेंग पोल्ट्री कंपनी इस बूचड़खाने की मालिक है। बचाव मुख्यालय के अधिकारियों ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई। चीनी संवाद समिति शिन्हुआ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि हादसे में जिंदा बचे लोगों के अनुसार दुर्घटना के समय वहां तीन सौ लोग काम कर रहे थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment