कांग्रेस संगठन में महिलाओं को 50 फीसदी स्थान : राहुल

नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) और पार्टी की अन्य इकाइयों में महिलाओं का 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। पार्टी में नई टीम के साथ पहली औपचारिक बातचीत में उन्होंने यह प्रतिबद्धता जताई। पार्टी के प्रवक्ता भक्त चरण दास ने कहा, 'राहुल ने एआईसीसी में 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने पर बात की। उन्होंने आरक्षण नहीं बल्कि प्रतिनिधित्व की बात की है। राहुल का कहना है कि महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम हैं लेकिन आगामी दो-तीन वर्षों में यह निश्चित ही 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।'

No comments:

Post a Comment