देहरादून। खराब मौसम ने उत्तराखंड त्रासदी को और भयानक मंजर में बदल दिया है। पीड़ित लोगों को बचाने में लगे हेलीकॉप्टर ही खराब मौसम की चपेट में आ रहे हैं। गौरीकुंड के पास कल बचाव कार्य के दौरान वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश में इसमें सवार सभी 20 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटनास्थल के दौरे के बाद वायुसेनाध्यक्ष एन ए के ब्राउन ने इन सभी की मौत की पुष्टि की। ये हेलीकॉप्टर कल गौचर में क्रैश हुआ था। एमआई-17 हेलीकॉप्टर राहत और बचाव कार्य में लगा था तभी हादसे का शिकार हो गया। मरने वालों और जख्मी लोगों में वायुसेना के तीन अफसर भी शामिल हैं।
.jpg)
No comments:
Post a Comment