भले ही संजय दत्त को फिलहाल जेल से बाहर आने के इंतजार के अलावा कोई और खयाल न आता हो, लेकिन इसके अलावा उन्हें एक और चीज का इंतजार है। वह है उनकी फिल्म 'पुलिसगिरी'। जी हां, यह वह आखिरी फिल्म है जिसकी शूटिंग करने के बाद संजय जेल गए। फिल्म के डायरेक्टर के.एस रवि कुमार ने बताया कि इस फिल्म से संजय को बेहद उम्मीदें थीं। वह चाहते थे कि यह फिल्म कम से कम 100 करोड़ का बिजनेस करे। फिल्म में संजय ने एक पुलिस का रोल निभाया है। रवि कुमार ने बताया कि संजय ने बेहद कम समय में इस फिल्म की बाकी बची शूटिंग खत्म की थी। उनका कहना था कि उनकी मेहनत तभी रंग लाएगी, जब यह फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस करे। 'पुलिसगिरी' एक ऐक्शन मूवी है। रवि कुमार ने बताया कि संजय बेहद सीनियर ऐक्टर हैं, बावजूद इसके वह कभी फिल्म की स्क्रीप्ट या अन्य चीजों को लेकर डायरेक्टर से कोई सवाल नहीं करते हैं। पुलिसगिरी साउथ की फिल्म 'समय' की रीमेक है। 'पुलिसगिरी' में संजय के साथ लीड रोल में हैं प्राची देसाई। फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी।संजय की तमन्ना, 'पुलिसगिरी' कमाए 100 करोड़
भले ही संजय दत्त को फिलहाल जेल से बाहर आने के इंतजार के अलावा कोई और खयाल न आता हो, लेकिन इसके अलावा उन्हें एक और चीज का इंतजार है। वह है उनकी फिल्म 'पुलिसगिरी'। जी हां, यह वह आखिरी फिल्म है जिसकी शूटिंग करने के बाद संजय जेल गए। फिल्म के डायरेक्टर के.एस रवि कुमार ने बताया कि इस फिल्म से संजय को बेहद उम्मीदें थीं। वह चाहते थे कि यह फिल्म कम से कम 100 करोड़ का बिजनेस करे। फिल्म में संजय ने एक पुलिस का रोल निभाया है। रवि कुमार ने बताया कि संजय ने बेहद कम समय में इस फिल्म की बाकी बची शूटिंग खत्म की थी। उनका कहना था कि उनकी मेहनत तभी रंग लाएगी, जब यह फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस करे। 'पुलिसगिरी' एक ऐक्शन मूवी है। रवि कुमार ने बताया कि संजय बेहद सीनियर ऐक्टर हैं, बावजूद इसके वह कभी फिल्म की स्क्रीप्ट या अन्य चीजों को लेकर डायरेक्टर से कोई सवाल नहीं करते हैं। पुलिसगिरी साउथ की फिल्म 'समय' की रीमेक है। 'पुलिसगिरी' में संजय के साथ लीड रोल में हैं प्राची देसाई। फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment