देश बदला पर नहीं टूटी फिक्सिंग पर धोनी की खामोशी

मुंबई | देश बदला पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चुप्पी नहीं टूटी. ऐसा लगता है कि धोनी ने अपने ऊपर लगी बीसीसीआई की पाबंदी को तोड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने एक बार फिर से इस मसले पर पूछे गये सवालों का जवाब नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि कुछ खिलाड़ी अन्य की तुलना में मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर होते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए धोनी ने साफ किया कि वह हाल के विवादों को लेकर किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे. उन्होंने हालांकि कहा कि वह सही समय पर अपनी चुप्पी जरूर तोड़ेंगे. |

No comments:

Post a Comment