नक्सली हमला: खुफिया अलर्ट को नजरअंदाज किया गया!

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए परिवर्तन यात्रा में शामिल नेताओं के काफिले पर हुए नक्सली हमले को लेकर खुफिया अलर्ट जारी किया गया था। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि नक्सली हमले के बारे में राज्य सरकार को पहले से ही खुफिया जानकारी थी। यह कहा जा रहा है कि खुफिया विभाग के इन सूचनाओं को राज्य सरकार ने नजरअंदाज किया। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक केंद्र सरकार के सूत्रों ने कहा है कि इस बात की सटीक खुफिया जानकारी थी कि दरबा घाटी में 200 नक्सली घुसे थे। लेकिन बावजूद इसके नक्सलियों से निपटने के लिए वहां सुरक्षा बल नहीं भेजे गए। 

No comments:

Post a Comment