मुशर्रफ को जान से मारने की धमकी

इस्लामाबाद. तहरीके के तालिबान के नाम के कुख्यात पाकिस्तान तालिबान ने एक बार फिर से पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को जान से मारने की धमकी दी है। खुद के फार्महाउस में बंद परवेज मुशर्रफ को यह ताजा धमकी तहरीके तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने एक वीडियो जारी करते हुए दी है। यह वीडियो जिहादी वेबसाइट उमर मीडिया पर पोस्ट किया गया है। वीडियो में कहा गया है कि जल्द ही ऐसा मौका आएगा कि हम मुशर्रफ को सजा देंगे। प्रवक्ता ने कहा है कि बलूचिस्तान से लेकर वजरिस्तान तक मुशर्रफ ने हजारों बेगुनाहों का खून बहाया है। वह लाल मस्जिद में उसने हजारों मासूम छात्रों को कातिल है |

No comments:

Post a Comment