खालिद के परिजनों का मुआवजा लेने से इनकार

लखनऊ: फैजाबाद कचेहरी में सिलसिलेवार बम विस्फोटों के आरोपी खालिद मुजाहिद के परिजनों ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा जारी छह लाख रुपये की मुआवजा राशि लेने से मना कर दिया. राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के रूप में छह लाख रुपये का चेक देने जौनपुर जिला स्थित खालिद के घर पहुंचे थे, लेकिन खालिद के ताऊ जहीर आलम ने साफ तौर पर चेक लेने से मना कर दिया. आलम ने कहा कि सरकार द्वारा जारी धनराशि से कई गुना पैसा वह खालिद की पैरवी में खर्च कर चुके हैं. |

No comments:

Post a Comment