छत्तीसगढ़ पहुंची एनआईए टीम, शुरू की नक्सली हमले की जांच

रायपुर।। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में हुए नक्सली हमले की जांच के लिए एनआईए की टीम छत्तीसगढ़ पहुंच गई है। यहां पहुंचने के बाद एजेंसी ने अपने स्तर पर घटना की जांच शुरू कर दी है। शनिवार शाम हुए नक्सली हमले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत 27 लागों की मौत के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घटना के बाद से लापता एक जवान की भी तलाश की जा रही है। पुलिस महानिदेशक रामनिवास के मुताबिक घटना के बाद 1 हजार से भी ज्यादा पुलिस फोर्स के जवानों को नक्सलियों की तलाश में जंगल में भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एनआईए की टीम ने छानबीन शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment