रहमान के मारे जाने से शांति वार्ता पर पड़ेगा असर

इस्लामाबाद। अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तान तालिबान के शीर्ष नेता वली उर रहमान के मारे जाने से नई सरकार पीएमएल-एन की संगठन से बातचीत करने की योजना पर असर पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्टो में कहा गया है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान [टीटीपी] का दो नंबर का नेता उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के प्रमुख शहर मिरानशाह से कुछ दूरी पर चश्मा पुल इलाके में स्थित परिसर में मारा गया। अमेरिका ने 42 वर्षीय रहमान के सिर पर 50 लाख डॉलर [करीब पांच करोड़ रुपये] का इनाम रखा था। पाकिस्तान सरकार ने भी उस पर पांच करोड़ रुपये का इनाम रखा था। 

No comments:

Post a Comment