CAG रिपोर्ट पीएसी को भेजी गई: मनमोहन सिंह



नई दिल्ली-प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को संसद को भरोसा दिलाया कि किसानों की कर्ज माफी योजना में कथित गड़बड़ी मामले में दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. राज्यसभा में प्रधानमंत्री ने कहा, 'किसानों की कर्ज माफी योजना पर मंगलवार को आई सीएजी रिपोर्ट को पीएसी के पास भेज दिया गया है. पीएसी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी.' इससे पहले, किसानों की कर्ज माफी वाली यूपीए सरकार की योजना पर कैग की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी सदस्यों के विरोध के कारण लोकसभा में आज लगातार तीसरे दिन प्रश्नकाल नहीं चल सका.|


|

No comments:

Post a Comment