इस्लामाबाद पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ने वालों के लिए शिक्षा, टैक्स और दोहरी नागरिकता की जानकारी देना अनिवार्य कर दिया है। संशोधित आवेदन पत्र छपवाए जा रहे हैं। इस मामले में उसने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से इजाजत का इंतजार करने की सरकारी सलाह खारिज कर दी है। सांसद चुनाव आवेदन पत्र में ये तीनों बातें जोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं। सरकार ने भी इसका विरोध किया है। कानून मंत्री फारूक नाइक ने कहा है कि आयोग को राष्ट्रपति के फैसले का इंतजार करना चाहिए था।
No comments:
Post a Comment