न्यू यॉर्क।। ज्यादा जोर-जोर से हंसना आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है और इसके लिए आपको जेल भी भेजा जा सकता है। यकीन नहीं होता न। लेकिन अमेरिका में ऐसा ही एक वाकया सामने आया है। अपने ही घर में जोर से हंसने के कारण एक अमेरिकी शख्स को 30 दिन जेल या फिर 500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना देने को कहा गया है। दरअसल, रॉकविले सेंटर के 42 साल के रॉबर्ट शियावेली पर शांति भंग करने का आरोप है। उनके एक पड़ोसी ने पुलिस से इस बारे में शिकायत की थी। न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद रॉबर्ट को दो बार समन भेजा गया था।.
No comments:
Post a Comment