पाक में भारतीय कैदियों पर होता है जमकर अमानवीय अत्याचार : खन्ना




 लाहोर  | पाकिस्तान की कोट लखपत सेंट्रल जेल में जनवरी 2013 में भारतीय कैदी चमेल सिंह की मौत के करीब डेढ़ माह बाद बुधवार को अटारी के रास्ते शव भारत लौटाने के मुद्दे पर राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। सांसद अविनाश राय खन्ना इस मुद्दे को लगातार संसद में उठाते हुए मृत चमेल सिंह के शव को उसके पैतृक गांव परागवाल जिला अखनूर((जम्मू कश्मीर)) लौटाने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय व पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग के संपर्क में थे। नई दिल्ली से फोन पर सांसद ने बताया कि पाकिस्तान की जेलों में जेल प्रशासन काफी बर्बरता से पेश आते हुए भारतीय कैदियों अमानवीय व्यवहार होता है |

No comments:

Post a Comment