मिशेल ओबामा को ही सुना दी खरी-खरी!



वॉशिंगटन. अमेरिका की फस्र्ट लेडी मिशेल ओबामा संडे टाइम्स की बेस्ट ड्रेस्ड लिस्ट में टॉप पर हैं, लेकिन मशहूर फैशन डिजाइनर विवेनी वेस्टवुड उनके फैशन सेंस को बेहद खराब मानती हैं। मिशेल ओबामा अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए दुनिया में मशहूर हैं। उनकी पहनी ड्रेसेज के डिजाइन की मार्केट में बहुत मांग रहती है और कई सेलेब्रिटीज भी मिशेल के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करती हैं। इतना ही नहीं, संडे टाइम्स ने हाल ही में बेस्ट ड्रेस्ड वुमंस की लिस्ट जारी की है, जिसमें मिशेल नंबर वन पर हैं। इसमें कहा गया है कि मिशेल अपने फैशन को फोर्स फॉर गुड के तौर पर यूज करती हैं। 

No comments:

Post a Comment