हिंदू जागरण मंच के नेता की हत्या बाद कर्फ्यू




लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आंबेडकरनगर जिले के टांडा इलाके में हिन्दू जागरण मंच के एक नेता की हत्या के बाद व्याप्त तनाव के मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राम बाबू गुप्ता की रविवार रात संपत्ति के विवाद को लेकर गोली मार दी गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस वारदात से उग्र हुए स्थानीय लोगों ने अनेक वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस वैन सहित कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। सूत्रों ने बताया कि इलाके में व्याप्त तनाव के मद्देनजर कर्फ्यू लागू करके बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया ..है।

No comments:

Post a Comment