वेनेज़ुएला में राष्ट्रपति चुनाव अप्रैल में




 वेनेज़ुएला |   राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ के राजकीय सम्मान से हुए अंतिम संस्कार के बाद वेनेज़ुएला के चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव इस साल 14 अप्रैल को कराए जाएंगे. चुनाव की घोषणा चावेज़ के उत्तराधिकारी 50 साल के निकोलस मेडुरो के कार्यकारी राष्ट्रपति को रूप में शपथ लेने के साथ ही हुई है. ह्यूगो चावेज़ का लंबी बीमारी के बाद पांच मार्च को निधन हो गया था. वे कैंसर से पीड़ित थे. कौन है दावेदार. राष्ट्रपति चुनाव में निकोलस मेडुरो सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार होंगे, जबकि विपक्षी गठबंधन ने हेंरिक कैपराइल्स को अपना उम्मीदवार घोषित किया है|

No comments:

Post a Comment