तो यहां भी पेट्रोल पंपों पर रिमोट से हो रहा तेल चोरी?


सहारनपुर । जिले में पेट्रोल पंपों पर हो रही घटतौली की समस्या से वाहन स्वामी परेशान हैं। मीटर के हिसाब से पूरा दिया गया तेल भी वाहनों के एवरेज कम कर रहा है। ऐसे में जिले के पेट्रोल पंपों पर रिमोट से तेल की चोरी होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता?हाल में ही पंजाब में ऐसा गिरोह पकड़ में आया है जो पेट्रोल पंप मालिकों व सेल्समैनों की मदद से पंप पर ऐसी चिप फिट कर देता था, जिससे डिजिटल व अन्य पंप दिए जाने वाले तेल की मात्रा सही बताते थे, लेकिन वास्तव में एक तिहाई तेल भी प्रदान नहीं किया जाता है।पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि इस गिरोह ने उत्तर प्रदेश के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर यह यंत्र फिट किए हैं तथा कई प्रदेशों में इनका जाल फैला है। सहारनपुर जिला हरियाणा पंजाब की सीमा पर है तथा यहां के वाहन स्वामियों ने पेट्रोल पंप द्वारा घटतौली करने की शिकायतें कई बार की हैं। ऐसे में कई पेट्रोल पंपों पर यंत्र लगा रिमोट के माध्यम से तेल चोरी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
कई बार छापों में पकड़ी घटतौली जिले में 60 से अधिक पेट्रोल पंप हैं तथा नगरीय क्षेत्र में ही इनकी संख्या 17 है। पेट्रोल पंपों पर तेल की घटतौली किए जाने की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने पूर्व में कई बार छापेमारी की थी तथा अंबाला रोड, कोर्ट रोड, दिल्ली रोड आदि मार्गो पर स्थित पेट्रोल पंपों पर घटतौली पकड़ी थी। हालांकि काफी समय से कोई मामला पकड़ में नहीं आया है। ऐसे में यंत्र के माध्यम से तेल चोरी की संभावना ज्यादा बलवती हो जाती है।
क्या कहता है पेट्रोल विक्रेता संघ पेट्रोल एंड एचएसडी विक्रेता संघ अध्यक्ष दिनेश वर्मा का कहना है कि माह में दर्जनभर से अधिक बार स्थानीय व तेल कंपनी अधिकारियों द्वारा पेट्रोल पंपों की अचानक चेकिंग की जाती है। ऐसे में घटतौली या किसी प्रकार की तेल चोरी की संभावना ही नहीं है। इस बारे में खाद्य उपायुक्त अमित कुमार से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

No comments:

Post a Comment