शावेज की मां को गले क्या लगाया कि ईरान में हंगामा




तेहरान।। ईरानी राष्ट्रपति ने वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की मां को गले क्या लगाया कि ईरान में हंगाम खड़ा हो गया। जब ईरानी राष्ट्रपति अहमदीनेजाद की तस्वीर शोक-संतप्त शावेज की मां की साथ गले लगे हुई अखबारों में छपी तो ईरान के धार्मिक नेता भड़क गए। उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि अहमदीनेजाद ने इस्लामिक राष्ट्र की मर्यादा को चोट पहुंचाई है। एक सीनियर धार्मिक नेता ने कहा कि ईरान के इस्लामिक कोड में यह बिल्कुल नागावार है। हम किसी वैसी महिला को गले नहीं लगा सकते जो बहुत करीबी नहीं है। यह हमारी मर्यादा के खिलाफ है।

No comments:

Post a Comment