अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल को अफगानिस्तान के दौरे पर राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ राजनीतिक तनातनी और सुरक्षा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा. करजई के साथ निजी तौर पर मुलाकात करने वाले हेगल ने कहा कि वह इस बात को समझते हैं कि अफगान राष्ट्रपति राजनीतिक दबाव का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि वह समझते हैं हम कहां हैं और पहले कहां थे. उम्मीद करते हैं कि हम साथ आगे बढ़ेंगे. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने करजई के साथ बातचीत का ब्यौरा देने से इंकार कर दिया. |
No comments:
Post a Comment