फोन टैपिंग नहीं, कॉल डिटेल्स मांगे गए-शिंदे





दिल्ली बीजेपी नेता अरुण जेटली की जासूसी के मामले में गृहंमत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को संसद में बयान दिया. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि अरुण जेटली की कॉल डिटेल्स गैरकानूनी तौर पर निकलवाई गईं. लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि उनकी फोन टैपिंग भी हो रही थी. गृहमंत्री शिंदे ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली की कॉल डिटेल्स लीक मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. पुलिस ने 14 फरवरी को इस मामले में केस दर्ज किया था. दिल्ली पुलिस ने जेटली के फोन टैपिंग के मामले में एक कॉन्सटेबल डबास और तीन प्राइवेट जासूसों को गिरफ्तार किया है ...|

No comments:

Post a Comment