इस साल होली 8 मार्च को और शिवाजी जयंती दो बार?


भोपाल |मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है.दरअसल शिक्षा विभाग के कैलेंडर में होलिका दहन सात मार्च और होली आठ मार्च को बताई गई है.इतना ही नहीं कैलेंडर में अप्रैल महीने में छत्रपति शिवाजी जयंती को दो बार बताया गया है.इसके अलावा कई त्योहारों की गलत तारीख प्रिंट की गई है, जिससे विभाग में भ्रम की स्थिति है.इस बारे में लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारी अपनी गलती भी स्वीकार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने दोबारा इस तरह की गलती न हो इसके लिए प्रयास करने की बात कही.उल्लेखनीय है कि इस साल होली मार्च के आखिरी हफ्ते में है.|

No comments:

Post a Comment