ब्राजील के एक नाइट क्लब में पिछले दिनों लगी आग में गंभीर रूप से झुलसे 25 साल के एक युवक की मौत हो गई है। इसके साथ ही त्रासदी में मरने वालों की संख्या 240 हो गई। दक्षिणी शहर पोर्तो आलग्रे में क्रिस्ट द रेडीमर अस्पताल की एक प्रवक्ता ने बताया कि पद्रो फालकाओ पिनहेरो नामक युवक की कल मौत हो गई। प्रवक्ता ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। बीते 27 जनवरी को सांता मारिया शहर के किस नाइटक्लब में आग लगी थी। इस घटना के समय क्लब में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment