अमेरिका में पाक धर्मगुरु को हो सकती है 15 साल की सजा




वाशिंगटन: अमेरिका की एक अदालत ने मियामी स्थित एक स्थानीय मस्जिद के पाकिस्तान मूल के 77 वर्षीय इमाम को प्रतिबंधित संगठन तालिबान सहित विभिन्न आतंकियों को साजो सामान मुहैया कराने का दोषी पाया है। धर्मगुरु हफीज खान को इस जुर्म के लिए 30 मई को सजा सुनाई जाएगी। उसे प्रत्येक जुर्म के लिए 15 साल तक की सजा हो सकती है। खान को साजिश रचने के मामलों के साथ आतंकियों को साजो सामान मुहैया कराने के दो मामलों में भी दोषी पाया गया है।

No comments:

Post a Comment