लाहौर। दुनिया में इस्लामिक आतंकवाद का जनक माने जाने वाले पाकिस्तान को अब अपनी करनी की सजा मिल रही है। उसके अपने ही 109 खूंखार आतंकी आज उसके लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने इन मोस्ट वांटेड दहशतगर्दो की ताजा सूची हाल में अपनी वेबसाइट पर डाला है। इसमें एक करोड़ रुपये के इनामी लश्कर-ए-झांगवी आतंकवादी मतीउर्रहमान से लेकर तालिबान की दो महिला दहशतगर्द तक शामिल हैं। मोस्ट वांटेड की सूची में पाकिस्तान ने जिन 109 आतंकवादियों को अपने लिए गंभीर खतरा माना है, उनमें अकेले तहरीक-ए-तालिबान के 34 दहशतगर्द शामिल हैं।पाकिस्तान को है 109 खूंखार आतंकियों से खतरा
लाहौर। दुनिया में इस्लामिक आतंकवाद का जनक माने जाने वाले पाकिस्तान को अब अपनी करनी की सजा मिल रही है। उसके अपने ही 109 खूंखार आतंकी आज उसके लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने इन मोस्ट वांटेड दहशतगर्दो की ताजा सूची हाल में अपनी वेबसाइट पर डाला है। इसमें एक करोड़ रुपये के इनामी लश्कर-ए-झांगवी आतंकवादी मतीउर्रहमान से लेकर तालिबान की दो महिला दहशतगर्द तक शामिल हैं। मोस्ट वांटेड की सूची में पाकिस्तान ने जिन 109 आतंकवादियों को अपने लिए गंभीर खतरा माना है, उनमें अकेले तहरीक-ए-तालिबान के 34 दहशतगर्द शामिल हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment