जिले में ओलावृष्टि फसल नुकसान का सर्वे कार्य पूर्णता की ओर


खरगौन | 27-फरवरी- जिले में गत दिनों ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुँचा है। जिसका सर्वे कार्य लगभग पूर्णता की और है। जिन क्षेत्रों में कार्यपूर्ण हो गये है। वहां से मुआवजा प्रकरण कार्यवाही को गति से करनें के निर्देश जारी किये गये है।  कलेक्टर डॉ. नवनीत मोहन कोठारी नें समस्त तहसीलवार मुआवजा प्रकरण बनानें के लिये तहसीलदारों को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने जारी निर्देश में कहा है कि फसल की नुकसानी के आंकलन का नियमानुसार कृषकों के प्रकरण तैयार किये जावेंगे। कलेक्टर को जन सुनवाई में सेगांव तहसील के वनग्राम मउ के कृषकों ने बताया कि हमारी फसलों का अभी तक सर्वे नहीं हुआ है। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल सर्वे करने हेतु अधिकारियों को मउ ग्राम के लिये रवाना किया। सर्वे रिपोर्ट भी कलेक्टर ने कहा मेरे समक्ष शीघ्र प्रस्तुत की जावे। उन्होने अधिकारियों को आगाह किया कि इस कार्य में कोताही नहीं बरतें। अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।

No comments:

Post a Comment